पन्ना: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारी ने निकाली व्यसनमुक्ति जनजागरुकता बाइक रैली

  • तंबाकू से नाता तोड़ें, स्वस्थ जीवन को जोड़ें: सीता बहिनजी
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारी ने निकाली व्यसनमुक्ति जनजागरुकता बाइक रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-02 04:27 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशे से दूर रहने एवं जन जागृति के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहिन जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का उददेश्य लोगों को हानिकारक मादक पदार्थों से बचाना एवं उनसे दूर रहने के लिए जागरूक करना है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी विद्यालय का लक्ष्य एवं उद्देश्य है कि समाज में व्याप्त बुराइयां एवं व्यसनों को ज्ञान एवं आध्यात्मिक शिक्षा के द्वारा दूर करना। आपने कहा कि व्यसन एक ऐसा मार्ग है जो धीमे जहर की तरह हमारे शरीर को नष्ट करता है। उन्होंने बताया कि आज लोग डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव, बीती हुई दुखद घटनाओं की स्मृति, पारिवारिक कलह, बुरे संग के कारण इन नशीले पदार्थों का सेवन करने लगते है।

यह भी पढ़े -ईट-राईट चैलेंज में शामिल हुआ पन्ना के मंदिरों का प्रसाद, श्री जुगल किशोर जी एवं श्री प्राणनाथ जी मंदिर के भोग को दी जायेगी नेशनल रेटिंग

भारत में एक तिहाई कैंसर का कारण तंबाकू है। कार्यक्रम में उपस्थित संघप्रिय जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि यहां आकर मुझे अलौकिक सुखद अनुभूति हुई एवं सभी से कहा कि अपने परिवार में एवं नजदीक के संबंधियों को व्यसन से दूर रहने के लिए जागरूक करें। श्रीमती आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी अपने विचार रखे एवं अच्छी चीजों का नशा करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में सभी ने व्यसन छोडऩे एवं दूसरों को छुड़ाने के लिए प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम के पश्चात नगर में व्यसनमुक्ति जन जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।

यह भी पढ़े -हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति ने की बच्चों की थी मदद, विद्यालय की शुल्क जमा करने के बाद सभी बच्चे वार्षिक परीक्षा में हुए उत्तीर्ण

Tags:    

Similar News