पन्ना: विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद अमानगंज ने हितग्राहियों को किया लाभाविन्त
- साप्ताहिक बाजार परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद अमानगंज ने हितग्राहियों को किया लाभाविन्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सोमवार २६ फरवरी को नगर परिषद अमानगंज द्वारा साप्ताहिक बाजार परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर रोली तिलक एवं पुष्पाहार पहनाकर किया गया। इसके बाद देवी स्वरूपा कन्याओं का कन्या पूजन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका शारदा खटीक द्वारा किया गया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा जनता को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक इसका लाभ लेने की अपील की गई। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उसको जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के समस्त विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर नगर अमानगंज की जनता को योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मुकेश पार्षद श्रीमती स्वाति संतोष सोनी, सीएमओ अंकित सोनी, इंजीनियर इलियास खान, लेखापाल धनीराम जाटव समस्त पार्षदगण, कमलेश पाण्डेय, पत्रकार चंपत राय तिवारी, अमित द्विवेदी, प्रेम नारायण शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, रामकुमार दुबे, सचिन जैन, बसोरीलाल, राजा दुबे, दिलीप गुप्ता सहित समस्त नगर परिषद स्टॉफ उपस्थित रहा।