पन्ना: तालाब में मजदूरों की जगह जेसीबी से करवाई खुदाई, सरपंच का कारनामा, शाहनगर के ग्राम सिमरी पौडी का मामला
- तालाब में मजदूरों की जगह जेसीबी से करवाई खुदाई
- सरपंच का कारनामा, शाहनगर के ग्राम सिमरी पौडी का मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत शाहनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरी पौडी में सरपंच के एक नया कारनामा सामने आया है जिसको देखकर ऐसा लगता है कि मानों व खुलेरूप से सरकारी सिस्टम को चैलेंज कर रहा है और उसे किसी का भय नहीं हैं। दरअसल मामला यह है कि 21 मई को सिमरी पौडी के तालाब की खुदाई जेसीबी मशीनों के द्वारा किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर सरपंच से जब मीडियाकर्मियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे किसी का भय नहीं हैं जहां शिकायत करना हो कर दो। इसकी सूचना शाहनगर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ रोहित मालवीय को फोन के द्वारा दी गई।
उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन तो तो दिया लेकिन कार्यवाही तो नहीं हुई बल्कि सरपंच ने इसी कार्य के फर्जी मस्टर भरवाकर ये दिखाया कि यह काम मजदूरों के द्वारा कराया जा रहा है। यह सबकुछ सरपंच का सिस्टम और सरकार को खुली चुनौती ही मानी जायेगी। सरपंच यहीं नहीं रुके उन्होंने 1 जून को फिर से हाइड्रोलिक ट्रैक्टरों से तालाब में काम लगवा दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किए लेकिन फिर भी प्रशसानिक अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेगीं। मामले पर कार्यवाही तो दूर जपं शाहनगर के सीईओ ने फोन रिसीव करना तक उचित नहीं समझा। वहीं जिला पंचायत सीईओ ने मैसेज के जरिए कहा कि बात करके मामले की जानकारी लेता हूं।