गुनौर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में किया गया स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 05:55 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह उपस्थित रहीं। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे एवं शिविर का लाभ लिया। शासन की मंशा अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय पन्ना एवं सतना के कुशल चिकित्सकों द्वारा भाग लिया गया एवं क्षेत्र से पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

वहीं स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता एवं मेडिसिन उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड, महिलाओं से संबंधित रोगों का उपचार एवं सलाह, परिवार नियोजन, एनसीडी, पैथोलॉजी से संबंधित जांच कराई गई। वहीं शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, बीएमओ अमित मिश्रा, गुनौर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष तिवारी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अवधिया, श्रीकांत त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, रविंद्र त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, मृदुल तिवारी, किशोरी लाल सेन, रूपेश रिछारिया, डॉ. सुरेश बिल्थरिया, कृपाराम अहिरवार, सतीश पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी मौजूद रहीं। 

Tags:    

Similar News