पन्ना: वनपरिक्षेत्र धरमपुर के पयारी में रोजगार उन्मुखी शिविर का हुआ आयोजन

  • वनपरिक्षेत्र धरमपुर के पयारी में रोजगार उन्मुखी शिविर का हुआ आयोजन
  • गा्रमों के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं द्वारा सहभागिता की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-03 08:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल के वनपरिक्षेत्र धरमपुर के ग्राम पयारी में वन विभाग के माध्यम से एलएनटी कंपनी द्वारा रोजगार उन्मुखी शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें विभिन्न गा्रमों के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं द्वारा सहभागिता की गई। शिविर में रेंजर मनोज सिंह बघेल की उपस्थिति में एलएनटी कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी ने कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं उससे संबधित रोजगार के अवसर की जानकारी प्रदान की। युवाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं जिज्ञासाओं के समाधान का संतोषजनक उत्तर दिए। इस शिविर में कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर के प्रति पन्ना जिले के ग्रामीण वनांचल के बेरोजगार युवाओं में काफी उत्सुकता दिखाई दिया। शिविर में काफी ७० से अधिक युवा शामिल हुए। 

यह भी पढ़े -सीमेण्ट कंपनी से निकलने वाले ट्रकों से हो रही र्दुघटनाओं की रोकथाम हेतु विधायक ने लिखा एसडीएम को पत्र

Tags:    

Similar News