अदृश्य दुश्मन कोरोना से हम लड़ रहे, इसे हराने वैक्सीनेशन जरूर कराएं-एसपी

अदृश्य दुश्मन कोरोना से हम लड़ रहे, इसे हराने वैक्सीनेशन जरूर कराएं-एसपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-21 10:27 GMT
अदृश्य दुश्मन कोरोना से हम लड़ रहे, इसे हराने वैक्सीनेशन जरूर कराएं-एसपी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पिछले लगभग सवा साल से अदृश्य दुश्मन कोरोना से हम लडाई लड़ रहे हैं, जिसे आप सभी के सामुहिक प्रयासों से ही नियंत्रित कर पाएं हैं, अभी भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, हम पर निर्भर करता है कि कैसे  इसे आगे बढऩे से रोकना है। कोरोना को हराने के लिये वैक्सीन ही सबसे प्रमुख हथियार है, यह आप सब से सम्मिलित प्रयास से सम्भव हो सकेगा। इसे हराने के लिए हर व्यक्ति जो 18 साल से अधिक है वैक्सीनेशन जरूर कराए। यह बात  21 जून विश्व योग दिवस पर आज से प्रारम्भ हुए ""कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियानÓÓ के दौरान का सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गल्र्स  सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल तथा पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कही।                21 जून विश्व योग दिवस पर आज से प्रारम्भ हुये ""कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियानÓÓ के तहत पेंटीनाका स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गल्र्स सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल मे बनाये गये वैक्सिनेशन सैंटर  का शुभारंभ   पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  केंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे की उपस्थिति में गांधी जी की फोटो पर माल्यापर्ण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
 जबलपुर पुलिस में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवाई गयी है। कोरोना की दूसरी लहर में कई अधिकारी/कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए, लेकिन वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमण प्रभावित नहीं कर पाया, जिसे कोरोना हुआ भी तो उसे किसी गम्भीर लक्षण का सामाना नहीं करना पड़ा, सभी शीघ्र स्वस्थ हो गये जो वैक्सीनेशन की सफलता का एक अच्छा उदाहरण है। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी गोराबाजार  सहदेव राम साहू, थाना कैंट के उप निरीक्षक ए.बी. सिंह मौजूद थे।
                      पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने  संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं साथ ही  अपने परिवार के एैसे सदस्य, रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों एवं पड़ोसियों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवायी है।

Tags:    

Similar News