Jabalpur News: एक तरफ पार्किंग सिस्टम सुधारने की कवायद दूसरी ओर बिना अनुमति बन गया वाहन स्टैण्ड
- मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 की ओर पार्सल विभाग के सामने लग रही वाहनों की लंबी कतार
- यातायात भी बिगड़ रहा है और वाहनों का काफिला दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।
- पार्किंग सिस्टम सुधारने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Jabalpur News: हाल ही में रेल प्रशासन द्वारा रेलवे के पार्किंग व ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने का दावा कर दो मार्गों को पैदल यात्रियों के लिए सुनिश्चित किया गया है। एक तरफ तो पार्किंग सिस्टम सुधारने की कवायद की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिना अनुमति रेल परिसर में वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। यहाँ खड़े हो रहे वाहनों को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहाँ बिना अनुमति वाहन पार्किंग हो रही है।
इससे यातायात भी बिगड़ रहा है और वाहनों का काफिला दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन ने वाहनों को रोकने यहाँ बैरिकेड्स लगा दिए हैं, इसके बाद भी लोग बैरिकेड्स हटाकर आवागमन करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलवाने यहाँ दो मार्गों को पैदल यात्रियों के लिए निर्धारित कर दिया है। मगर इन मार्गों पर लग रहा अवैध स्टैण्ड अधिकारियों की नजर से बच गया। खुफिया विभाग के सामने दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसके बाद सड़क पर भी वाहन खड़े किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है।
पैकिंग शेड में भी खड़े हो रहे वाहन
सूत्र बताते हैं कि जिस स्थान पर पहले वाहनों व पार्सलाें की पैकिंग की जाती थी, अब उसी स्थान पर शेड के नीचे वाहन खड़े किए जा रहे हैं। ये वाहन किसके द्वारा खड़े किए जा रहे, यह भी किसी को ज्ञात नहीं। इस शेड में वाहन खड़ा करने पर अब पैकिंग शेड को और आगे बढ़ा दिया गया है।
पार्किंग सिस्टम सुधारने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिना अनुमति जो वाहन शेड के नीचे या आसपास खड़े किए जा रहे हैं, उन्हें अलग कराया जाएगा।
डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम