Jabalpur News: सोलर पैनल लगवाने से ग्रिड पर निर्भरता होगी कम, 70 फीसदी तक बचेगा बिजली का बिल

  • योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ता, बढ़ावा देने सरकार कर रही प्रोत्साहित
  • बिजली कंपनी उपभोेेक्ताओं को मासिक बिजली खर्च के आधार पर सोलर प्लांट लगवाने की सलाह देती है।
  • इसका उद्देश्य आवासीय घरों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 13:29 GMT

Jabalpur News: बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता सोलर प्लांट लगवा कर अपने बिजली के बिलों में करीब 30 से 70 फीसदी तक बचत कर सकते हैं। साेलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों की ग्रिड पर निर्भरता कम हो सके।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सोलर एनर्जी एण्ड काॅमर्शियल के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि बढ़ते हुए बिजली बिलों में सोलर पैनल लगवाकर ही कमी की जा सकती है। सोलर प्लांट के जरिए 70 फीसदी तक विद्युत बिल में बचत होगी।

यदि कोई उपभाेक्ता अपनी खपत से अधिक बिजली उत्पन्न करता है, तो वह भविष्य के बिजली बिलों को ऑफसेट करने के लिए क्रेडिट अर्जित कर सकता है।

उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य आवासीय घरों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है, इससे बिजली के बिलों में तो कमी आएगी ही साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए भी रखा जा सकेगा।

कितनी कैपेसिटी के लगवाएँ पैनल

बिजली कंपनी उपभोेेक्ताओं को मासिक बिजली खर्च के आधार पर सोलर प्लांट लगवाने की सलाह देती है। बिजली कंपनी के अनुसार यदि किसी उपभोक्ता की 150 यूनिट मासिक बिजली की खपत है तो उनको 1 से 2 किलोवॉट का प्लांट, जिनकी खपत 150 से 300 यूनिट है तो उनको 2 से 3 किलोवॉट का प्लांट तथा जिनकी खपत 3 यूनिट से अधिक है तो उनको 3 किलोवॉट से अधिक के प्लांट लगाने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News