Jabalpur News: गड़बड़ी मिलने पर राइस मिलर को जारी हुआ शोकॉज नोटिस

भौतिक सत्यापन करने पर 290 क्विंटल चावल के समतुल्य 433 क्विंटल धान कम पाई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 17:45 GMT

Jabalpur News । राइस मिल एवं वेयरहाउसों की आकस्मिक जाँच करने गठित जिला स्तरीय जाँच दल की जाँच में पाई गई अनियमितताओं के कारण कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शहपुरा स्थित रघुवीर श्री राइस मिल, झोझी के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रघुवीर श्री राइस मिल की जाँच जिला स्तरीय दल द्वारा 9 नवम्बर को की गई थी। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राइस मिल के प्रबंधक मुकेश सिंह की उपस्थिति में की गई जाँच के दौरान पाया गया कि राइस मिलर द्वारा 340 लॉट के समतुल्य धान का उठाव किया जा चुका है, किन्तु ऑनलाइन प्रदर्शित जानकारी के अनुसार राइस मिलर द्वारा 281 लॉट जमा किया जाना पाया गया एवं 59 लॉट जमा होना शेष पाया गया। जाँच में राइस मिलर द्वारा स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया। राइस मिल के स्टॉक काभौतिक सत्यापन करने पर 290 क्विंटल चावल के समतुल्य 433 क्विंटल धान कम पाई गई।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जाँच में राइस मिलर द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत प्रवृत्त मप्र चावल उपाप्ति उद्््ग्रहण आदेश 1970 के तहत जारी निर्देश क्रमांक 3.5.4 एवं 7 का उल्लंघन किया जाना पाया गया है। राइस मिलर को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि क्यों न सुरक्षा राशि के रूप में जमा एफडीआर अथवा बैंक गारंटी एवं अमानत राशि राजसात कर ली जाए तथा ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। रघुवीर श्री राइस मिल के प्रबंधक को नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं तथा संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।  

Similar News