Jabalpur News: अति व्यस्ततम चौराहों के ही ट्रैफिक सिग्नल बंद, अराजक हुआ यातायात

  • नौदराब्रिज और पुराना बस स्टैण्ड के हाल, कोई भी कहीं से भी पार कर रहा सड़क
  • थोड़ी-थोड़ी देर में लग रहा जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 13:42 GMT

Jabalpur News: शहर में अति व्यस्ततम चौराहों के ही ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गए हैं। स्थिति यह है कि यहाँ पर यातायात अराजक और बेकाबू हो गया है। कोई भी कहीं से भी सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है। इससे थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लग रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

नागरिकों का कहना है कि नौदराब्रिज और पुराना बस स्टैण्ड पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहाँ पर व्यवस्थित तरीके से यातायात का संचालन करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए। ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद यहाँ पर यातायात सुचारु रूप से चलने लगा था। पिछले चार दिन से नौदराब्रिज और पुराना बस स्टैण्ड के ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं। इसके बाद से यहाँ पर यातायात अराजक हो गया है। कोई भी कहीं से भी सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है। इससे दिन भर जाम लगने के साथ ही विवाद भी हो रहा है।

कोई किसी को जगह देने के लिए तैयार नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से हर वाहन चालक जल्दबाजी में चौराहे को क्राॅस करना चाहता है। इससे वाहन एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं, उस समय विवाद की स्थिति बन जाती है। कोई भी वाहन चालक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं होता। इससे थोड़ी-थोड़ी देर में जाम की स्थिति बन रही है।

शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार कार्य

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नौदराब्रिज और पुराना बस स्टैण्ड के ट्रैफिक सिग्नल बंद होेने की शिकायत कई बार ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम से की गई। शिकायत के बाद भी ट्रैफिक सिग्नल का सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा। इसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। नागरिकों ने जल्द ही सुधार की माँग की है।

शहर में सभी ट्रैफिक सिग्नलों का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा। बंद और खराब ट्रैफिक सिग्नलों का सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि सुचारु तरीके से यातायात का संचालन हो सके।

-प्रदीप शेंडे, एएसपी, ट्रैफिक जबलपुर

Tags:    

Similar News