Jabalpur News: दो साल में ही उजड़ने लगा एक करोड़ से बना पार्क
- सिविक सेंटर गार्डन के हाल - तहस-नहस हो गए टाइल्स
- परिसर पर फूलों की जगह उग आईं जंगली झाड़ियाँ
- गार्डन में पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे की ईंटें उखड़ने लगी हैं।
Jabalpur News: शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर में एक करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया गार्डन दो साल में ही उजड़ने लगा है। कई जगह से गार्डन की टाइल्स टूट गई हैं। सुंदर पौधों और फूलों की जगह-जगह झाड़ियाँ उग आई हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी गार्डन के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्मार्ट सिटी ने निर्माण कार्य कराया और इसके पूरा होने के बाद गार्डन को नगर निगम के हैंडओवर कर दिया गया है।
सिविक सेंटर के आसपास रहने वाले लोगों के घूमने के लिए गार्डन का निर्माण कराया गया था। शहर के बाहर से आने वाले लोग भी यहाँ पर आकर वक्त बिताया करते थे। शुरुआती दौर में गार्डन की नियमित देखरेख की जाती थी। धीरे-धीरे गार्डन के मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि जगह-जगह से पत्थर की टाइल्स टूट गई हैं। गार्डन परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ उग आई हैं। इससे पता चलता है कि लंबे समय से गार्डन की साफ-सफाई नहीं की जा रही है।
उखड़ गईं पाथवे की ईंटें
गार्डन में पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे की ईंटें उखड़ने लगी हैं। इसके कारण यहाँ घूमने आने वाले चोटिल हाे रहे हैं। शिकायत के बाद भी पाथवे में नई ईंटें नहीं लगाई जा रही हैं। इसके कारण यहाँ आने वाले लोगों की संख्या लगातार घटती जा रही है।
घटिया निर्माण पर उठे थे सवाल
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सिविक सेंटर गार्डन के निर्माण के समय ही घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की गई थी, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब दो साल में ही गार्डन की टाइल्स टूटने लगी हैं। धीरे-धीरे गार्डन उजड़ने लगा है।
अवैध कब्जों से ढँक गया गेट
सिविक सेंटर गार्डन के गेट के सामने बड़े पैमाने में अवैध कब्जे हो गए हैं। इससे गार्डन का गेट ही नजर नहीं आता है। गार्डन में जाने के लिए भी जगह नहीं बची है। वहीं दूसरी तरफ गार्डन के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहाँ पर नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं की जाती है। गार्डन के बाहर नाली की सफाई लंबे समय से नहीं की गई है। इससे यहाँ पर पाँच मिनट तक खड़ा होना मुश्किल हो रहा है।
सिविक सेंटर में गार्डन का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया गया था। जल्द ही गार्डन का निरीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद सुधार कार्य किया जाएगा।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम