Jabalpur News: वायु की गुणवत्ता बिगड़ी, कई एरिया में 200 के ऊपर एक्यूआई

  • धूल कण और वाहनों के धुएँ का ज्यादा असर
  • कई हिस्से के आँकड़े आ रहे लेकिन एक्यूआई बोर्ड का डिस्प्ले बंद
  • कई हिस्से के माॅनीटर के डिस्प्ले बंद हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि इसमें आँकड़े दर्ज किये जा रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 13:36 GMT

Jabalpur News: शहर में दीपावली के समय एयर क्वालिटी खराब स्तरों पर थी इसके बाद इसमें कुछ सुधार आया, लेकिन अब इसके बाद फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स ऊपर जाता दिख रहा है। गुरुवार को शहर के सिविल लाइन एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 प्वाॅइंट दर्ज किया गया।

मालवीय चौक मढ़ाताल में 196 पर था, तो अधारताल एरिया में धूल की वजह से यह 230 की सीमा तक पहुँच गया। गौरतलब है कि एक्यूआई का 200 से ऊपर दर्ज होना खराब स्तर माना जाता है। यह फेफड़े के रोगियों के लिए बेहद खतरनाक है।

अस्थमा, सीओपीडी जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग यदि ऐसे वातावरण में निकलते हैं तो उन्हें दूसरी परेशानियाँ सामने आ सकती हैं। बढ़ते प्रदूषण, बिगड़ती एयर क्वालिटी को लेकर पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड ने नगर निगम से सड़कों पर जल का छिड़काव करने और खुले में कचरा न जलाने सहित अन्य तरह के सुझाव दिये हैं।

गौरतलब है कि शहर में सिविल लाइन, मढ़ाताल, रामपुर और अधारताल एरिया में एक्यूआई का डिजिटल माॅनीटर लगाया गया है। इसमें कई हिस्से के माॅनीटर के डिस्प्ले बंद हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि इसमें आँकड़े दर्ज किये जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News