Jabalpur News: अनुपस्थित मिले शिक्षक, कटेगा 1 दिन का वेतन, स्कूलों को नोटिस
निश्चित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी
jabalpur News । शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें कई स्कूलों मंे शिक्षक अनुपस्थित मिले, वहीं स्कूलाें में कमियाँ पाई गईं। शुक्रवार को शास. उमावि टेमरभीटा, शास. हाइस्कूल कजरवारा, शास. उमावि गौरैयाघाट का अचानक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एक स्कूल बच्चों की कक्षा में जाकर स्वयं एक पाठ जो कि भारतीय संविधान पर आधारित था, को रुचिकर एवं सरल ढंग से पढ़ाया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित प्राचार्यों को दिए एवं निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों मंे कमियाँ मिलीं, उन्हें कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब माँगा गया, साथ ही निश्चित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।
इन स्कूलों में मिलीं कमियाँ
- शास उमावि टेमरभीटा के 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से प्राचार्य पीएन निगम मेडिकल अवकाश पर थे तथा श्रीमती रोशनी चौबे बिना अवकाश स्वीकृत के अवकाश पर थीं। विद्यालय में बच्चों की कॉपियाँ चेक की गई तो पाया गया कि बच्चों को नियमित रूप से गृह कार्य नहीं दिया जा रहा है। पढ़ाई में कमजोर स्तर के बच्चों को पीछे बैठा के रखा है। कक्षाओं में प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई।
- शास. हाईस्कूल कजरवारा में 8 शिक्षक-शिक्षिकाएँ पदस्थ हैं, जिसमें से एक प्रयोगशाला शिक्षिका श्रीमती ज्योति बायलेट बिना आवेदन के अनुपस्थित थीं। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं था, बच्चों की उपस्थिति भी अत्यंत कम थी, बच्चो को रोटेशन करके नहीं बिठाया गया था।
- शास. उमावि गौरैयाघाट में श्रीमती गायत्री रजक बिना आवेदन के अनुपस्थित पाई गईं।
स्कूलों और प्राचार्यों को दिए निर्देश
- प्राचार्य कक्षा शिक्षण की मॉनिटरिंग करें
- कमजोर छात्र के शैक्षणिक स्तर का आकलन कर अध्ययन में सहयोग करें।
- शिक्षक अनुपस्थित छात्र के अभिभावक से संपर्क करें।
- चयनित प्रश्नों के अध्यापन से बचें।
- बच्चों को रोटेशन करके बैठाएँ।