मतदाताओं को नहीं भाए निर्दलीय उम्मीदवार, 418 में एक ही जीता

मतदाताओं को नहीं भाए निर्दलीय उम्मीदवार, 418 में एक ही जीता

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-30 11:44 GMT
मतदाताओं को नहीं भाए निर्दलीय उम्मीदवार, 418 में एक ही जीता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे 418 निर्दलीय प्रत्याशियों में से केवल 1 उम्मीदवार संसद पहुंच सका है। हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों के मत प्रतिशत में इजाफा हुआ है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को 3.68 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2014 के चुनाव में 3.27 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं साल 2009 के चुनाव में निर्दलीयों के हिस्से 8.06 प्रतिशत वोट आए थे। 

अमरावती सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा को सफलता मिली है। नवनीत को राष्ट्रवादी कांग्रेस ने समर्थन भी दिया था। नवनीत को 5 लाख 10 हजार 947 वोट मिले हैं। उन्होंने शिवसेना के पांच बार सांसद रहे आनंदराव अडसुल को हराया है। अडसुल को 4 लाख 73 हजार 996 वोट मिले हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में साल 2019 में 867 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे जिसमें 418 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे। इन निर्दलीय उम्मीदवारों को 19 लाख 92 हजार 817 वोट मिले हैं। जबकि साल 2014 के चुनाव में उतरे कुल 897 उम्मीदवारों 444 निर्दलीय उम्मीदवार थे। इनको 15 लाख 77 हजार 114 वोट मिले थे। पर एक भी निर्दलीय उम्मीदवार को सफलता नहीं मिल सकी थी। 

वहीं साल 2009 के लोकसभा चुनाव में खड़े 819 उम्मीदवारों में से 410 निर्दलीय प्रत्याशी थी। इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने 29 लाख 83 हजार 128 वोट हासिल किए थे। साल 2009 में एक निर्दलीय उम्मीदवार कोल्हापुर से सदाशिवराव मंडलिक को जीत मिली थी। 

जीत नहीं सके लेकिन खेल बिगाड़ दिया 

औरंगाबाद सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे विधायक हर्षवर्धन जाधव ने 2 लाख 83 हजार 798 वोट हासिल इस सीट से शिवसेना उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे का खेल का खराब कर दिया। जाधव के चलते खैरे पांचवी बार लोकसभा नहीं पहुंच सके। इस सीट पर वोटों के बंटावरे का फायदा एमआईएम के उम्मीदवार इम्तियाज जलील को हुआ। 2019 के चुनाव में बीड़ सीट पर सबसे अधिक 26 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जबकि सबसे कम लातूर और दक्षिण मुंबई सीट पर 3-3 निर्दलिय प्रत्याशी थे। 

प्रदेश में इन तीन निर्दलियों को मिले सबसे अधिक वोट 

अमरावती - नवनीत राणा- 5 लाख 10 हजार 947 वोट 
औरंगाबाद- हर्षवर्धन जाधव - 2 लाख 83 हजार 798 वोट 
नाशिक -माणिकराव कोकाटे- 1 लाख 34 हजार 527

Tags:    

Similar News