हड़ताल अवधि का वेतन कटौती के विज्ञापन पर बवाल

कटनी हड़ताल अवधि का वेतन कटौती के विज्ञापन पर बवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 11:11 GMT
हड़ताल अवधि का वेतन कटौती के विज्ञापन पर बवाल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ दिन पहले किए गए हड़ताल की अवधि का वेतन कट जाने के विरोध में सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपने के दौरान बवाल मच गया। दरअसल शुक्रवार दोपहर आशा कार्यकर्ता भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) नेताओं के साथ काटी गई वेतन की राशि पुन: दिलाए जाने की मांग पर ज्ञापन सौंप रहे थे, तभी सीटू महासचिव एकता उपाध्याय वहां पहुंची और कहा कि बीएमएस कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ताओं को सीटू के नाम पर बरगलाकर बुलाया है।

उन्होंने कहा कि इस समस्या पर एक दिन पहले ही सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग सीटू द्वारा की गई है। हालांकि मौके पर कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने सीटू के नाम पर नहीं बुलाए जाने की बात कही। इधर, विवाद के बीच आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीएमएचओ ने कहा कि हड़ताल अवधि में काटी गई वेतन की राशि दिलाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। 

इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह को समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बीएमएस कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ताओं को हड़ताल अवधि का वेतन वापस दिलाने प्रयास कर रहे हैं तो यह अच्छी पहल है।
 

Tags:    

Similar News