बेलगाम वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौत

बेलगाम वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-08 16:06 GMT
बेलगाम वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौत



- देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना बाइपास की घटना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के सोमाढाना बाइपास पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे पति के ऊपर से गाड़ी का टायर निकल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। दंपती गंगापूजन का निमंत्रण देने कुंडालीकला आए थे। यहां से वे अपने घर ग्राम भजिया लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई बीएल नवरेती ने बताया कि अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भजिया निवासी 32 वर्षीय विक्की पिता लाला कुमरे और उसकी पत्नी 30 वर्षीय ललिता पति विक्की कुमरे के साथ बाइक से रविवार को दादी के गंगापूजन का निमंत्रण देने ससुराल कुंडालीकला आया था। यहां से लौटते वक्त सोमाढाना बाइपास पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे विक्की के ऊपर से गाड़ी का टायर निकलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं ललिता को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दंपती को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पांच दिन बाद मृतक की हुई शिनाख्त, प्रकरण दर्ज-
नागपुर रोड स्थित श्रवण ढाबा के समीप बीती 2 जून को किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। मृतक की शिनाख्त पांच दिन बाद 6 जून को गुरैयाढाना निवासी 50 वर्षीय देवेन्द्र पिता मंगलू डोले के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि देवेन्द्र डोले मानसिक रूप से परेशान था। 2 जून की दोपहर वह पैदल घर से निकला था। उसी रात नागपुर रोड पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल देवेन्द्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News