विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा, चर्चा में वे मुद्दे शामिल जो भास्कर में प्रमुखता से हुए प्रकाशित

शहडोल विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा, चर्चा में वे मुद्दे शामिल जो भास्कर में प्रमुखता से हुए प्रकाशित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 10:46 GMT
विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा, चर्चा में वे मुद्दे शामिल जो भास्कर में प्रमुखता से हुए प्रकाशित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले में हुए विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह 7 बजे जिले के अधिकारियों से वर्चुअली रुबरु हुए। विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सडक़, बिजली व पानी के साथ ही पीएम आवास व दूसरी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बतादें कि चर्चा में वे मुद्दे भी शामिल रहे जिन पर भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई हैं। इसमें शहर में खराब सडक़ों से लेकर आदिवासी अंचल में बिजली वितरण में अव्यवस्था व सीवर लाइन से नागरिकों को हो रही परेशानी सहित अन्य मामले शामिल हैं। समीक्षा के दौरान कलेक्टर के समन्वय पर भी सवाल उठे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से पैसा मांगने वालों को नौकरी से बाहर करें। गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है। राज्य शासन द्वारा अरबों रूपए के विकास और जन-कल्याण के कार्य संचालित हैं। इनका लाभ सीधे जनता को मिलना चाहिए। इस पर जिला पंचायत सीइओ हिमांशु चंद्र ने कहा कि दो रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल वुर्चअली जुड़े। शहडोल जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, जैतपुर मनीषा सिंह, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दैनिक भास्कर की खबरें और सीएम एट 7
-शहडोल शहर की खराब सडक़ों पर सीएम ने कहा कि लोग परेशान हैं और अधिकारियों की नजर नहीं है। मुख्यमंत्री ने सवाल कि यह कैसा क्वॉर्डिनेशन है कि अधीनस्त अधिकारी सुन नहीं रहे।
-सीवर लाइन निर्माण के बाद सडक़ों को ठीक नहीं करने पर सीएम ने कहा कि इस मामले में बहुत शिकायतें आ रही है। नगर पालिका सीएमओ क्या सोते रहते हैं। गड्ढे न भरने पर फटकार लगाई। 
- ग्रामीण अंचल में बिजली आपूर्ति पर विभाग की मनमानी पर मुख्यमंत्री ने संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि तार अगर नहीं लग रहे हैं तो अधिकारी आखिर क्या देख रहे हैं। 
इन कार्यों को सीएम ने सराहा
> एक जिला एक उत्पाद में 5 लोगों ने हल्दी की यूनिट लगाई है। हल्दी की बेहतर पैकिंग और ब्रांडिंग कर बिक्री बढ़ाने के प्रयास को मुख्यमंत्री ने सराहा। कहा इस काम को अच्छे से जारी रखें।  
> डायलिसिस सेवा पर कहा कि शहडोल कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं कि 3 सौ से अधिक मरीजों को डायलिसिस का लाभ मिला। इसमें शहडोल पहले स्थान पर है। 
> शहडोल संभाग के स्थापना पर गौरव दिवस के आयोजन की सीएम ने सराहना की।  अमृत सरोवर 51 में 30 बने। इस पर सीएम ने कहा मंडला की तरह आदर्श बनें। 
समीक्षा की खास बातें
- नल-जल योजना के क्रियान्वयन पर पीएचई इइ को फटकार लगाई। सीएम ने कहा यह सब नहीं चलेगा। कैसे टारगेट तय कर लिया। पहले 69 हजार 768 पूरा होना बताया अभी कह रहे 50 हजार हुआ। प्रभारी मंत्री को मौके पर जाकर चेक करने कहा। जल जीवन मिशन के कार्यों पर सीएम ने कहा पूरी तरह से असंतुष्ट हूं। 
- कानून व्यवस्था में दो माह में 12 एनएसए, भू-माफिया के विरुद्ध 70 कार्रवाई में 118 एकड़ जमीन कीमत 55 करोड़ पर सीएम ने पूछा जमीन का क्या उपयोग हो रहा? मुख्यमंत्री ने कहा शहडोल संभाग में नशे के कारोबार पर ध्यान देने की जरुरत है। 
- पीएम आवास योजना पर सीएम ने कहा 37.5 प्रतिशत काम ही क्यों हुआ है। 
- जिले के अधिकारी सोमवार सुबह 7 बजे समीक्षा बैठक में शामिल हुए तो इसका असर दिनभर के कामकाज पर दिखा। दोपहर तक अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे।

Tags:    

Similar News