पति की हत्या के आरोप में बेटे समेत जेल गई पत्नी
सतना पति की हत्या के आरोप में बेटे समेत जेल गई पत्नी
डिजिटल डेस्क, सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के महतोपुरवा में तीन सप्ताह पहले एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि बीते 10 अगस्त को रामखेलावन पुत्र रामकृपाल लोध 53 वर्ष, की लाश उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी, जिसका पोस्टमार्टम कराने पर सिर में नुकीली चीज से चोंट लगने और गले में फंदा कसने से मौत की बात सामने आई। तब खुदकुशी की घटना संदिग्ध प्रतीत होने लगी, लिहाजा मृतक की पत्नी सुशीला लोध 45 वर्ष और पुत्र अवधकिशोर लोध 19 वर्ष, से पूछताछ की गई, मगर दोनों गोलमोल जवाब देते रहे। ऐसे में जब पड़ोसियों व रिश्तेदारों से सवाल-जवाब किए गए तो पता चला कि मौत से लगभग तीन माह पूर्व रामखेलावन एक सड़क हादसे में घायल होकर घर पर रहने लगा था। वह शराब पीकर पत्नी व बेटे से हर दिन गाली-गलौज करता और दोनों पर अवैध रिश्ते रखने का आरोप लगाता, जिससे दोनों पर संदेह बढ़ गया। तब पुलिस ने मां-बेटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।
ऐसे लगाया ठिकाने ---
महिला ने बताया कि आए दिन के झगड़े और आरोपों से तंग आकर 10 अगस्त की रात को पति के सोने के बाद बेटे को लेकर उसकी चारपाई के पास पहुंची और पहले हथौड़े से सिर में लोहे की कील ठोंक दी और फिर गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। इस खुलासे पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 की कायमी कर मां-बेटे को गुरूवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई गणेश रावत, बाबूलाल रावत, प्रधान आरक्षक रामसखा कोल, आरक्षक रविकांत यादव, विकेश पटेल, अभय सिंह, विजय यादव, दिनेश अनसोलिया और रिशु केशरवानी की अहम भूमिका रही।