एम्बुलेंस के पहियों की गार्डों ने निकाल दी हवा, पंचर हालत में लाना पड़ा मरीज

शहडोल एम्बुलेंस के पहियों की गार्डों ने निकाल दी हवा, पंचर हालत में लाना पड़ा मरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 13:01 GMT
एम्बुलेंस के पहियों की गार्डों ने निकाल दी हवा, पंचर हालत में लाना पड़ा मरीज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्डों पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोल लगाया गया है। इमरजेंसी केस लेने पहुंचे एम्बुलेंस के पहियों की हवा निकाल दी गई। मजबूरी में पंचर हालत में ही गंभीर मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय लाना पड़ा। इस मामले की लिखित शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार एक मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिसका आपरेशन होना था। लेकिन वेंटिंग थी, लेकिन ऑपरेशन जरूरी था। मरीज के परिजन रहमतुल्ला के निजी एम्बुलेंस लेकर मेडिकल पहुंचे, जहां से जिला चिकित्सालय लाना था। इमरजेंसी केस होने के कारण परिसर में वाहन खड़ा किया गया, लेकिन गार्ड ने हवा निकाल दी। कहने लगे अधिकारियों का आदेश है। मरीज की हालत खराब होने के कारण चालक को पंचर हालत में ही वाहन ले जाना पड़ा। शिकायत में कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News