ग्रीन रिफायनरी के लिए सर्वेक्षण, सामंत बोले - किसानों को भरोसे में लेकर ही लगेगी परियोजना
रत्नागिरी ग्रीन रिफायनरी के लिए सर्वेक्षण, सामंत बोले - किसानों को भरोसे में लेकर ही लगेगी परियोजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने रविवार को कहा कि रत्नागिरी में ग्रीन रिफायनरी के लिए शुरू होने वाले सर्वेक्षण का किसानों को विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई सर्वेक्षण में व्यवधान डालेगा तो सरकार उसे सहन नहीं करेगी। परियोजना के लिए राजापुर तहसील के बारसू गांव में सोमवार को सर्वेक्षण शुरू होगा। परियोजना स्थल की मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा। रत्नागिरी पुलिस और प्रशासन ने बारसू के किसानों के साथ बैठक भी की है। सामंत ने कहा कि सरकार किसानों को विश्वास में लेकर ही परियोजना लगाने का फैसला लेगी और जमीन के एवज में अच्छा पैकेज भी देगी।
बहकावे में न आएं किसान
सामंत ने कहा कि किसानों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। सरकार किसानों से चर्चा के लिए तैयार है। किसानों को भी समझना चाहिए कि यदि रिफायनरी नहीं लग पाएगी तो हम लोग अगली पीढ़ी पर अन्याय करेंगे। क्योंकि इस परियोजना से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस ने सर्वेक्षण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सर्वेक्षण स्थल के एक किमी के दायरे में किसी के भी आने पर रोक लगा दी गई है।