आत्महत्या: पूर्व सरपंच ने खुद को गोली मारी, बीमारी से था परेशान की
आत्महत्या: पूर्व सरपंच ने खुद को गोली मारी, बीमारी से था परेशान की
डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बिहटा में बीमारी से परेशान पूर्व सरपंच ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 72 वर्षीय दामोदर सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वामीदीन सिंह पटेल, लगभग 20 साल पहले सरपंच चुने गए थे। बीते डेढ़ दशक से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था, जिसके कारण परिजन लगातार इलाज करा रहे थे। शुक्रवार शाम को भी डॉक्टर से चेकअप करवाकर ही वह गांव लौटे थे। रात में तकरीबन 9 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए, तब किसी समय पूर्व सरपंच बारह बोर की दुनाली लेकर घर से निकल गए और लगभग 2 सौ मीटर दूर स्थित डामर प्लांट में जाकर सीने के पास नली लगाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली चलते ही उनकी मौके पर मौत हो गई।
डामर प्लांट में मिली लाश-
उधर घटना से अंजान परिजन जब शनिवार सुबह नींद से जागे तो दामोदर सिंह घर पर नहीं थे, मगर तब किसी को अनहोनी की आशंका नहीं हुई, क्योंकि वह प्रतिदिन टहलने के लिए जाते थे, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई तो बुजुर्ग की लाश डामर प्लांट में पड़ी मिली। बगल में ही बंदूक भी पड़ी थी। तब यह खबर पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी फौरन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। घटना स्थल और मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट बरामद हो गया, जिसमें पूर्व सरपंच ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखते हुए कहा कि उनके बेटों और परिजनों को परेशान न किया जाए।