आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
शहडोल आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के सभी राशन दुकानों में 7 दिसंबर को अन्न उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा। कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन लेने के लिए आने वाले हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड के बाने में जानकारी ली जाए, अगर उनका कार्ड नहीं बना है तो बनाया जाए।
साथ ही आयुष्मान कार्ड के संबंध में विधिवत जानकारी भी दी जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना शासन की जन हितकारी योजना है, जिससे पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार चिन्हित चिकित्सालयों में उपलब्ध होता है। आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।