Shahdol News: जहां दिख रहे हाथी उन इलाकों की बंद कराई जा रही बिजली
- ड्रोन से निगरानी, ब्यौहारी क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में
- आसपास के गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है।
- जिन क्षेत्रों में हाथियों की मूवमेंट मिलती है आसपास के गांव की बिजली बंद करवा दी जा रही है।
Shahdol News: जिले के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के कई गांवों में इन दिनों 20 से अधिक हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। बीते दिनों शहडोल-सतना की सीमा पर एक हाथी की करंट से मौत के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में है। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।
जिन क्षेत्रों में हाथियों की मूवमेंट मिलती है आसपास के गांव की बिजली बंद करवा दी जा रही है। ब्यौहारी के सेहरा जंगल में मंगलवार की सुबह लोकेशन मिली। बीती रात हाथी घने जंगल के बीच चले गए। ड्रोन कैमरे में 18 हाथियों की लोकेशन बुढ़वा क्षेत्र के सेहरा जंगल में मिली।
आसपास के गांव में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। साथ ही हाथियों का मूवमेंट देख रामपुरवा, बुढ़वा, मऊ सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में बिजली बंद करा दी गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के चलते वे परेशान हो चुके हैं। खेतों में लगी फसल व खलिहान में रखे अनाज हाथी खा रहे हैं। वहीं रात भी अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है।