Shahdol News: मुडऩा नदी किनारे अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

  • प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
  • नगर पालिका व एसडीएम सोहागपुर द्वारा कई बिल्डरों को पहले ही नोटिस जारी किया गया है।
  • नदी के कैचमेंट एरिया में ही अवैध निर्माण किया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 09:27 GMT

Shahdol News: अतिक्रमण पर रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। मुडऩा नदी किनारे अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहले ही सूचना दी गई थी। रविवार दोपहर अमला पहुंचा और अवैध मकान को गिराया गया। इस दौरान नगर पालिका अमले के साथ ही राजस्व और पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा। यहां खसरा नंबर 542 में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को गिराया गया।

नदी तट पर और भी अतिक्रमण

प्रशासन द्वारा रविवार को मुडऩा नदी तट पर एक अतिक्रमण गिराया गया। नागरिकों ने बताया कि शहर से निकलने वाली मुडऩा नदी तट पर अलग-अलग स्थानों पर बीस से ज्यादा अतिक्रमण हैं। जिसमें नदी तट से निर्धारित दूरी का पालन नहीं किया गया है। नदी के कैचमेंट एरिया में ही अवैध निर्माण किया गया है।

अवैध कॉलोनियों पर भी कार्रवाई की चल रही तैयारी

जिला प्रशासन द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई के बाद चर्चा इस बात की भी रही कि शहर में बड़े बिल्डरों द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है, उन पर भी कार्रवाई होगी। बतादें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण पर ठोस कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए गए हैं। इस संबंध में नगर पालिका व एसडीएम सोहागपुर द्वारा कई बिल्डरों को पहले ही नोटिस जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News