Shahdol News: जन कल्याण शिविर के एक माह बाद भी दो तिहाई शिकायतें लंबित

  • बुढ़ार जनपद के ग्राम खम्हरिया में शिविर का मामला
  • कमिश्नर ने एक सप्ताह में निराकरण के दिए निर्देश
  • अब तक कुल 503 प्रकरणों का ही निराकरण हुआ।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 13:25 GMT

Shahdol News: आदिवासी बहुल गांव में शिकायतों का निराकरण गांव में ही निपटाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले जन कल्याण शिविर की सार्थकता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

बुढ़ार जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया में 23 अक्टूबर को आयोजित जन कल्याण शिविर में एक हजार 540 आवेदन पंजीकृत हुए। इन शिकायतों के निराकरण में बुढ़ार जनपद व तहसील के कर्मचारियों में लापरवाही बरती और इसका परिणाम यह हुआ कि एक बाद भी दो तिहाई शिकायत लंबित रह गए।

अब तक कुल 503 प्रकरणों का ही निराकरण हुआ। शिकायतों के निराकरण में उदासीन रवैये को कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है। कमिश्नर ने कहा सभी लंबित शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह में किया जाए।

Tags:    

Similar News