Shahdol News: डिंडोरी में मिली शहडोल से चोरी गई कार
- घर से चाबी चुराकर कार चोरी को दिया अंजाम
- कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि कार चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 13:16 GMT
Shahdol News: कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत इतवारी मोहल्ला निवासी याशिर अहमद की 17 नवंबर की रात चोरी गई कार 15 दिन बाद डिंडोरी में मिली। पुलिस के अनुसार कार चोरी की वारदात को इतवारी मोहल्ला निवासी आरोपी अब्दुल सुभान खान उम्र 27 वर्ष और आकाशवाणी के समीप निवासी फईम अहमद उम्र 41 वर्ष ने दिया।
सुभान को पता था कि याशिर कार की चाबी कहां रखते हैं और पहले चाबी की चोरी की। फिर फईम कार लेकर डिंडोरी में रिश्तेदार के यहां रख दिया। डिंडोरी में रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हे यह नहीं बताया गया था कि कार चोरी की है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि कार चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।