खुद ऑनर बनकर बेच दिया दोस्त का वाहन, पैसा भी नहीं दिया

शहडोल खुद ऑनर बनकर बेच दिया दोस्त का वाहन, पैसा भी नहीं दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 09:46 GMT
खुद ऑनर बनकर बेच दिया दोस्त का वाहन, पैसा भी नहीं दिया


डिजिटल डेस्क, शहडोल। जान पहचान का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त का चार पहिया वाहन ऑनर बनकर बेच दिया। शिकायत पर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नया गांव सेहराटोला थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया निवासी कमलेश्वर सिंह 38 पिता मनमोहन सिंह शहडोल में वार्ड नबंर 15 में आईजी बंगला के पास किराए के मकान में रहता था। उसके पास एक पुरानी बोलेरो वाहन था। उसी के पड़ोस में रहने वाले धीरेन्द्र सिंह 42 वर्ष निवासी ग्राम भोलरा देव तालाब तहसील हुजूर जिला रीवा एवं समशाद खान 21 वर्ष  निवासी चन्द्रमेडा भैयाथान थाना भैयाथान जिला सूरजपुर छग से जान पहचान हो गई। धीरेंद्र पुराने वाहन बिक्री खरीदी कराता था। कमलेश्वर ने अपना वाहन बेचने को कहा। लेकिन धीरेंद्र खुद ऑनर बनकर वाहन बेच दिया। अब न पैसे लौटा रहा है और न ही वाहन दे रहा है। शिकायत पर कोतवाली में धारा 420, 406, 506, 120.बी 34 ताहि का मामला दर्ज कर लिया गया है।

धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज

कोतवाली और सोहागपुर थाने में भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कोतवाली में अवतार किशन जयसिंघानी निवासी वार्ड नंबर 16 एकता बिल्डिंग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रयास कुमार प्रकाश निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी द्वारा अनुबंधित मकान का सौदा किसी अन्य व्यक्ति से कर दिया गया। मकान का अनुबंध करने के बाद भी उसका पालन नहीं किया गया। जांच के बाद प्रयास के विरुद्ध धारा 420, 406 ताहि का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सोहागपुर थाने में लालजी विश्वकर्मा निवासी बनियाटोला कोतमा जिला अनूपपुर की शिकायत पर अभिषेक कसोन निवासी जरवाही के विरुद्ध धारा 420, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि अभिषेक द्वारा भूमि विक्रय करने का लालच देकर 5 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई है।

Tags:    

Similar News