शिवतारे ने कहा - बारामती के पश्चिमी हिस्से में अब तक नहीं पहुंचा पानी
शिंदे गुट का अजित पर पलटवार शिवतारे ने कहा - बारामती के पश्चिमी हिस्से में अब तक नहीं पहुंचा पानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (शिंदे गुट) प्रवक्ता तथा प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री विजय शिवतारे ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अजित पवार के मस्ती उतारने वाले बयान पर जवाबी हमला बोला है। शिवतारे ने कहा कि यदि अजित में इतनी हिम्मत थी तो वे साल 2019 में लोकसभा की मावल सीट से अपने बेटे पार्थ पवार को चुनाव क्यों नहीं जीता पाए थे? अजित को इसका जवाब महाराष्ट्र को देना चाहिए। शिवतारे ने कहा कि मस्ती उतारने वाले अजित कौन होते हैं? मैं पिछले तीन सालों से चुप था। मैं पवार परिवार के खिलाफ नहीं बोल रहा था। लेकिन यदि अजित इसी तरह से टिप्पणी करेंगे तो मैं उनकी भाषा में जवाब नहीं दूंगा, पर मैं इतिहास रच दूंगा। शिवतारे ने कहा कि अजित लगातार सत्ता में रहे हैं। लेकिन बारामती के पश्चिम इलाके में अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है। मैं यह सच्चाई राज्य के लोगों को क्यों नहीं बताऊं? इसके पहले शुक्रवार को एक साक्षात्कार में अजित ने कहा था कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय तत्कालीन राज्य मंत्री शिवतारे लगातार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले पर तल्ख टिप्पणी करते थे। इसलिए मैंने उन्हें साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पुणे की पुरंदर सीट से चुनाव जीतने की चुनौती दी थी। इसके बाद शिवतारे को कांग्रेस के उम्मीदवार रहे संजय जगताप ने हरा दिया था।