संजय गांधी निराधार योजना - अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए 21.37 करोड़ मंजूर

अनुदान मंजूर संजय गांधी निराधार योजना - अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए 21.37 करोड़ मंजूर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-23 09:52 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने संजय गांधी निराधार योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 21 करोड़ 37 लाख 11 हजार रुपए का अनुदान मंजूर किया है। इससे लाभार्थियों को मार्च और अप्रैल का अनुदान मिल सकेगा। राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने साल 2023-24 के बजट में मंजूर निधि के तहत अनुदान मंजूर किया है। नागपुर विभाग के छह जिलों के लाभार्थियों के लिए 5 करोड़ 50 लाख 46 हजार 800 रुपए मंजूर किए गए हैं।

अमरावती विभाग के 5 जिलों के लिए लाभार्थियों को 4 करोड़ 55 लाख 39 हजार 400 रुपए अनुदान स्वीकृत किया गया है। छत्रपति संभाजीनगर संभाग के आठ जिलों के लाभार्थियों को 3 करोड़ 52 लाख 27 हजार 200 रुपए अनुदान स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा नाशिक विभाग के पांच जिलों के लाभार्थियों को 3 करोड़ 65 लाख 81 हजार 300 रुपए, पुणे विभाग के लाभार्थियों को 2 करोड़ 75 लाख 76 हजार 900 रुपए और कोंकण विभाग के 7 जिलों के लाभार्थियों को 1 करोड़ 37 लाख 39 हजार 400 रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News