बनारस बिकने जा रहा 4 पैकेट तंबाकू गुटखा आरपीएफ ने पकड़ा
बनारस बिकने जा रहा 4 पैकेट तंबाकू गुटखा आरपीएफ ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन से बनारस जा एक पार्सल की जाँच कर बड़ी मात्रा में तंबाकू गुटखा जब्त किया है। यह 4 पैकेट तंबाकू गुटखा पार्सल रसीद में दर्ज किए बना ही भेजा जा रहा था। इस मामले में आरपीएफ यह जाँच कर रही है कि आखिर यह बुकिंग किसके द्वारा की गई है।
इस संबंध में आरपीएफ टीआई सीएस डाबर ने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 में एक कोने में करीब 16 पैकेट रखे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर निरीक्षण कर रही आरपीएफ की टीम को ये पार्सल संदिग्ध लगे, जिसके चलते आरपीएफ ने इन पैकेटों की जाँच कराई। जाँच में पाया कि इन 16 पैकेटों में 12 पैकेट पान मसाला के हैं और 4 पैकेट तंबाकू गुटखा के हैं। पार्सल विभाग की बुकिंग रसीद से जब इसकी जाँच की गई तो रसीद में पूरे 16 पैकेट पान मसाला दर्ज पाया गया, जबकि तंबाकू गुटखे का कहीं कोई जिक्र नहीं था। श्री डाबर ने बताया कि इन चार पैकेटों का वजन करीब 40 किलो है, यह सामग्री चेन्नई से जबलपुर पहुँची थी और जबलपुर से बनारस के लिए बुक की गई थी। आरपीएफ मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक व बुक करने वाले व्यापारी से भी पूछताछ कर रही है।