सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक फिसली, दो युवकों की मौत, एक घायल
सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक फिसली, दो युवकों की मौत, एक घायल
-गोसलपुर स्थित काष्ठागार के पास हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 में रामपुर स्थित काष्ठागार के पास रविवार की दोपहर सड़क पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे बाइक सवार तीन युवक सड़क पर काफी दूर तक घिसटे और घायल हो गये। घायलों में दो युवकों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। वहीं घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणोंं से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुँचने पर पता चला कि ग्राम पहरूआ छपरा निवासी रामलाल चौधरी उम्र 25 वर्ष अपने साथी कैलवास उमरिया निवासी दीपक चौधरी उम्र 30 वर्ष व ग्राम जुझारी निवासी राजू चौधरी उम्र 35 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 एमयू 2373 पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ पनागर जा रहे थे। बाइक को रामलाल चला रहा था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब वे बाइक से गोसलपुर स्थित रामपुर काष्ठागार के पास पहुँचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में बाइक चालक रामलाल चौधरी व उसके साथी दीपक चौधरी को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीसरे घायल राजू चौधरी को इलाज के लिए सिहोरा शासकीय अस्पताल रवाना किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों की पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी और शवों को पीएम के लिए रवाना कर प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है।