राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 

बड़ा निशाना राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-23 14:46 GMT
राऊत का दावा - 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे- सरकार, भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं उप-मुख्यमंत्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत ने रविवार को उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर फिर निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता राऊत ने कहा कि फडणवीस मंत्रिमंडल में भ्रष्ट मंत्रियों के साथ बैठते हैं। इससे पहले उन्होंने शिंदे गुट के नेता और मंत्री गुलाबराव पाटील पर कोरोना काल में दवाई और उपकरणों की खरीद में 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि अगले 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे-उप-मुख्यमंत्री फडणवीस सरकार गिर जाएगी। क्योंकि इस सरकार का डेथ वारंट निकल गया है। 

पाटील ने किया 400 करोड़ का घोटाला

राऊत इससे पहले मंत्री दादाजी भुसे और विधायक राहुल कुल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। जलगांव में शिवसेना (उद्धव गुट) की सभा से पहले उन्होंने मंत्री गुलाबराव पाटील पर 400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। कहा कि कोरोना काल में गुलाबराव जब जलगांव के पालक मंत्री थे तो उन्होंने 2 लाख रुपए के ऑक्सीजन वेंटिलेटर को 15 लाख रुपए में खरीदा था। राऊत ने कहा कि इस तरह से उन्होंने 400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। वह मुंबई पहुंच कर गृह मंत्री फडणवीस  को इसके कागजात भेजेंगे। 

भ्रष्ट मंत्रियों की भरमार

फडणवीस पर निशाना साधते हुए उद्धव गुट के नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल में भ्रष्ट मंत्रियों की भरमार है। वह भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज और गुंडों का गैंग चला रहे हैं। राऊत ने कहा कि वह फडणवीस को कई भ्रष्ट नेताओं की जानकारी दे चुके हैं। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि फडणवीस में हिम्मत है तो भ्रष्ट नेता और मंत्रियों पर कार्रवाई करके दिखाएं

उनका मानसिक संतुलन खराब 

शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले ने कहा कि जब से राऊत जेल गए हैं तब से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। ऐसे में संजय राऊत उन पर इस तरह का आरोप लगाकर ना केवल अपनी मिट्टी पलीद कर रहें हैं बल्कि उद्धव ठाकरे की बची साख पर भी बट्टा लगा रहे हैं।


रविवार को मंत्री पाटील के उस बयान पर खूब सियासत हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि हम वह लोग हैं जो पत्थर मारकर सभा बंद करा देते हैं। इस पर शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन गुंडों का सही चेहरा जनता के सामने आ गया है और अब जनता इन्हें जरूर घर बैठाएगी। 


शिवसेना सांसद राऊत ने दावा किया कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट निकल गया है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के डेथ वारंट पर अब हस्ताक्षर करना बाकी रह गया है।  

 

Tags:    

Similar News