पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को संभावित

दीक्षांत समारोह में होगा जनजातीय संस्कृति का समावेश पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को संभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह इस बार 18 दिसंबर को संभावित है। इसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में 31 छात्रों को गोल्ड मेडल की उपाधि प्रदान की जाएगी। अलग-अलग विषयों के अन्य छात्रों को उपाधि की घोषणा मंच से ही जाएगी। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी व मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के आतिथ्य में होने वाले आयोजन में बैगा व जनजातीय संस्कृति की झलक दिखेगी। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर ने बताया कि दीक्षांत समारोह भारतीय परिधान में पावन ध्वनियों के साथ होगा। 

राज्यपाल को भेंट करेंगे बैगा संस्कृति पर आधारित वुडेन आर्ट

दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भेंट देने के लिए वुडेन आर्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें जिले की बैगा जनजाति की कला संस्कृति की झलक दिखाई देगी। वुडेन आर्ट बनाने वाले केदार साहू ने बताया कि जिले की आदिवासी कला संस्कृति पर आधारित काष्ठ शिल्प बना रहे हैं।

इसमें हल चलाता हुआ किसान, विश्वविद्यालय का लोगो, माँ सरस्वती की प्रतिमा, आदिवासियों का प्रचलित वाद्य यंत्र मादर बजाते हुए बैगा जनजाति का पुरुष, भोजन परोसते हुए आदिवासी महिलाएं, आदिवासियों के आराध्य देव बड़ा देव की प्रतिमा, संविधान रचयिता बीआर अंबेडकर की प्रतिमा व राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ लकड़ी पर उकेरे हैं। एक माह से ज्यादा समय से इसे तैयार कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News