चित्रकूट की परियोजना अधिकारी भी निलंबित
सतना चित्रकूट की परियोजना अधिकारी भी निलंबित
डिजिटल डेस्क , सतना। चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी टोला आंगनवाड़ी क्षेत्र में ७ साल की एक अति गंभीर कुपोषित (सैम) बालिका सोमवती मवासी के मिलने के बाद रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बाल विकास परियोजना चित्रकूट-एक की परियोजना अधिकारी भाग्यवती पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है, कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परियोजना अधिकारी को निलंबित करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था। आंगनवाड़ी केन्द्र सुरंगी टोला के मामले में निलंबन की यह कार्यवाही आईसीडीएस की पोषण सेवाओं का समुचित लाभ नहीं पहुंचाने और कत्र्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर की गई है। उल्लेखनीय है, ऐसे ही आरोपों के चलते कलेक्टर अनुराग वर्मा इससे पहले सुपरवाइजर प्रीति पांडेय को जहां निलंबित कर चुके हैं, वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा पांडेय की सेवा समाप्त की जा चुकी है।
बांगरे को अतिरिक्त प्रभार:------
बाल विकास परियोजना चित्रकूट-एक की परियोजना अधिकारी भाग्यवती पांडेय को निलंबित किए जाने के बाद यहां पदस्थ सहायक संचालक राजेन्द्र बांगरे को
चित्रकूट परियोजना-एक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बांगरे जिले में मुख्यमंत्री बाल आरोग्य एवं संवर्धन कार्यक्रम के नोडल आफीसर के साथ-साथ चित्रकूट परियोजना का भी काम देखेंगे। जबकि निलंबन अवधि तक भाग्यवती पांडेय यहां महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से अटैच रहेंगी।