महाराष्ट्र में भी खत्म होगी प्रोफेशनल टैक्स की वसूली, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने व्यापारियों से कहा
आश्वासन महाराष्ट्र में भी खत्म होगी प्रोफेशनल टैक्स की वसूली, विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने व्यापारियों से कहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा है कि अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी प्रोफेशनल टैक्स खत्म किया जाएगा। जीएसटी लागू होने के बाद देश के कई राज्यों ने प्रोफेशनल टैक्स की वसूली बंद कर दी है, लेकिन महाराष्ट्र में यह कर आज भी लागू है। सोमवार को कालबादेवी स्थित कपड़ा व्यापारियों की संस्था भारत मर्चंट्स चेंबर कार्यालय पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने यह आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने कपड़े कारोबार में आ रही परेशानियों को विस अध्यक्ष के सामने रखा। जीएसटी और प्रोफेशनल टैक्स से आ रही परेशानियों के अलावा रोज माथाडी कामगारों के साथ वाद-विवाद, ट्रैफिक समस्याएं, कपड़ा बाजार की बिजली सब्सिडी फिर से बहाल करने, मराठी साइन बोर्ड लगाने जैसे अन्य मामलों को उठाया। इसके अलावा चेंबर के उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, मंत्री निलेश वैश्य, अजय सिंघानिया, ट्रस्टी राजीव सिंगल, श्रीप्रकाश केडिया सहित अन्य कारोबारियों ने कारोबार में होने वाली परेशानियों को रखा।
नार्वेकर ने कहा कि पहले वे सिर्फ विधायक थे इसलिए काम देरी से होते थे, लेकिन अब वे विधानसभा अध्यक्ष हैं इसलिए काम तेजी से होगा। माथाडी कामगारों को लेकर उनके पास हमेशा शिकायत आती रहती है। इसे हमेशा के लिए हल करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह विधान भवन में बैठक करेंगे। उस बैठक में चेंबर के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रोफेशनल टैक्स खत्म करने को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार के बाद फैसला लिया जाएगा। सम्मान समारोह में नगरसेवक रीटा मकवाना, आकाश राजपुरोहित, पूर्व नगरसेवक जनक संघवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।