नकली रेमडेसिविर के सौदागरों को लेने गुजरात पहुँची पुलिस
नकली रेमडेसिविर के सौदागरों को लेने गुजरात पहुँची पुलिस
-सिटी अस्पताल में सपन को दोबारा लेकर पहुँचेगी एसआईटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली रेमडेसिविर मामले की जाँच अब अंतिम चरण में बताई जा रही है। इस मामले के नकली रेमडेसिविर के सौदागरों सपन जैन, सुनील मिश्रा व कौशल वोरा को गुजरात से जबलपुर लाने के लिए पुलिस की टीम गुजरात पहुँची। जानकारों के अनुसार जबलपुर पुलिस आज सोमवार को गुजरात कोर्ट में आवेदन पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेकर आएगी। आरोपियों के यहाँ लाए जाने के बाद सपन जैन को फिर से सिटी अस्पताल ले जाकर नकली इंजेक्शन की डिलेवरी के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार गुजरात में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री पकड़ी जाने व जबलपुर से दवा सप्लायर सपन जैन की गिरफ्तारी की जाने के बाद गुजरात पुलिस उस दौरान सपन को लेकर सिटी अस्पताल पहुँची थी। वहाँ पर उसने गुजरात पुलिस को नकली इंजेक्शन की डिलेवरी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। सपन द्वारा गुजरात पुलिस को जानकारी दी गयी थी उसकी पुष्टि करने के लिए एसआईटी सपन को दोबारा जाँच के लिए सिटी अस्पताल लेकर जाएगी।
वाहनों की होगी जब्ती-
जानकारों के अनुसार सिटी अस्पताल की जिस कार से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ट्रेवल्स एजेंसी से लेकर अस्पताल पहुँचाए गये थे उस कार की जब्ती बनाई जाएगी। इसके अलावा सपन जैन व राकेश शर्मा द्वारा उपयोग की गयी एक्टिवा भी जब्त की जाएगी।
जानकारी का आदान-प्रदान-
जानकारों के अनुसार गुजरात गयी पुलिस टीम सिटी अस्पताल संचालक मोखा व अन्य द्वारा दिए गये बयान व जाँच के दौरान कितने इंजेक्शन बरामद किए गये हैं और मामले में कितने आरोपी बनाए गये हैं इन दस्तावेजों की जानकारी गुजरात पुलिस को देगी। वहीं गुजरात पुलिस द्वारा सपन जैन व सुनील मिश्रा के बयान व उनसे जुड़ी जानकारी जुटाकर वापस लौटेगी।