एक साल में सर्वर से नहीं जुड़ी पीसीबी कार्यालय की मशीन

शहडोल एक साल में सर्वर से नहीं जुड़ी पीसीबी कार्यालय की मशीन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 10:53 GMT
एक साल में सर्वर से नहीं जुड़ी पीसीबी कार्यालय की मशीन

डिजिटल डेस्क, शहडोल । नागरिकों को हवा में प्रदूषण की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग (पीसीबी) के शहडोल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रखी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) मशीन एक साल में चालू नहीं हो पाई। यहां सेवाएं देने वाले कर्मचारियों ने बताया कि मशीन एक साल पहले लगी है। मशीन चालू नहीं होने के कारण नागरिकों को शहर की हवा में प्रदूषण की जानकारी नहीं मिल पाती है। बतादें कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण की जानकारी हर समय नागरिकों को प्रदान करने की व्यवस्था की है। इसमें अनूपपुर, बैतूल, भोपाल, दमोह, देवास, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, मंडीदीप, नीमच, पीथमपुर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना व सिंगरौली की जानकारी अपडेट हो रही है। शहडोल में एक्यूआइ मशीन के बारे में पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने बताया कि मशीन बंद पड़ी है। मशीन की स्थापना हुई है। सर्वर से कनेक्ट करना है, वह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। 
 

Tags:    

Similar News