Panna News: वन भूमि पर सालों से काबिज किसानों को बेदखल करने के विरोध में शाहनगर में हुआ चक्काजाम

  • पन्ना-कटनी सडक मार्ग में चक्काजाम
  • आदिवासियों को जमीन से बेदखल किए जाने के विरोध में प्रदर्शन
  • तहसीदार कोमल सिंह को संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 04:45 GMT

 Panna। आदिवासी वनवासी क्रांति सेना बुंदेलखण्ड इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज शाहनगर विकासखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड स्थित पेट्रोल पम्प के सामने स्थितपन्ना-कटनी सडक मार्ग में चक्काजामका आयोजन वन विभाग द्वारा आदिवासी वनवासियो को उनकी काबिज जमीन से बेदखल किए जाने के विरोध मेंकिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में आदिवासी वनवासी क्रांति सेना के साथ ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता के साथ जयस संगठन से जुुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल रहे। चक्का जाम के प्रदर्शन से सडक मार्ग में आवागमन प्रभावित हुआ।

विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम कार्यक्रम मे मद्देनजर जिले के अलग-अलग थानो का पुलिस बल भी काफी संख्या में तैनात था। चक्का जाम तथा धरना प्रदर्शन के साथ ही मौके पर पहुंची तहसीदार कोमल सिंह को संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें वन विभाग द्वारा वर्षाे से वन भूमि पर काबिज आदिवासी वनवासी किसानों तथा अन्य किसानों को अतिक्रमण के नाम पर हटाये जाने का विरोध किया गया तथा कहा गया कि गरीब आदिवासी वनवासियों एवं किसानो की जमीन छीनकर उनकी जीविका का साधन समाप्त किया जा रहा है जो कि अन्याय है बीते दिनों ग्राम पगरी में कई आदिवासियों के वन भूमि के नाम पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर प्रदर्शन के दौरान गहरी नारजगी भी व्यक्त की गई।

आयोजित कार्यक्रम में शाहनगर ब्लाक कांग्रेसी कमेटी अध्यक्ष रैपरा पवई शाहनगर अमानगंज से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे इस दौरान आदिवासी वनवासी क्रांति के संयोजक के.पी. सिंह बुंदेला ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में शासन के अधिकारी कर्मचारी आदिवासी दलितों की आवाज सुन नहीं रहे है शाहनगर में के ग्राम पगरी में वनाधिकार अधिनियम को दरकार रखते हुए आदिवासियो से अतिक्रमण के नाम उनके नाम की जमीन छीनी गई है जबकि उन्हें मालिकाना पट्टे दिए जाने चाहिए हम सब वन विभाग द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में संघर्ष करेंगे।

Tags:    

Similar News