बकहो में बाहरी उम्मीदवार, धनपुरी में कांग्रेस की गले की फांस बन रहा सूदखोरी का मुद्दा
शहडोल बकहो में बाहरी उम्मीदवार, धनपुरी में कांग्रेस की गले की फांस बन रहा सूदखोरी का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, शहडोल। बकहो में चल रहे नगर परिषद चुनाव में बाहरी उम्मीदवार बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है। यहां मतदाताओं के सामने यह बात खुलकर रखी जा रही है कि बाहरी उम्मीदवार क्षेत्र को समझ ही नहीं सके तो विकास क्या करेंगे। दरअसल यहां ओपीएम में नौकरी करने आए उत्तरप्रदेश, बिहार व दूसरे राज्यों के लोग मकान बनाकर रहने लगे हैं। इन्ही में कई लोगों को प्रमुख पार्टियों ने टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे स्थानीय लोग मतदाताओं के सामने बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं। इधर, धनपुरी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के लिए सूदखोरी व सटोरिये का मुद्दा गले की फांस बन रही है। दरअसल पार्टी ने धनपुरी के एक वार्ड में ऐसे व्यक्ति को मैदान में उतार दिया है, जो कालरी कर्मियों के बीच सूखदोरी के नाम पर कुख्यात रहा है। यह बात जरुर है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी सूदखोर कांग्रेस नेता पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में चलाए गए अभियान के दौरान भी कार्रवाई नहीं हुई। अब विरोधी उम्मीदवार इस बात को प्रमुखता से मतदाताओं के सामने रख रहे हैं तो मतदाता भी पुरानी बात याद कर मतदान करने की बात कह रहे हैं।
टिकट वितरण के बाद से कार्यकर्ताओं में असंतोष
धनपुरी नगर पालिका चुनाव में टिकट वितरण के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में उपजा असंतोष थम नहीं रहा है। इस बीच डैमेज कंट्रोल में जिले के नेतृत्व की भूमिका प्रभावी नहीं दिखने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा कमान संभालने की बात कही जा रही है। खासबात यह है कि प्रदेशभर में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी में है। इसके लिए अब बड़े नेताओं ने कमान संभाली है। कार्यकर्ताओं को किसी तरह मनाया जा रहा है।