ऑरेंज अलर्ट-तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, फसल तबाह

ओलावृष्टि से बिछी सफेद चादर ऑरेंज अलर्ट-तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, फसल तबाह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-08 16:48 GMT
ऑरेंज अलर्ट-तेज हवाओं के साथ गिरे ओले, फसल तबाह

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शनिवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा  और बारिश के साथ ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई।  खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई। दोपहर बाद से तेज हवाओं के साथ अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है।
जिले के हर्रई विकासखंड में रैयाराव, अहरवाड़ा, बटकाखापा, चौपना तामिया के झिरपा, चांवलपानी, कोसमी, बम्हनी, दहियार सहित एक दर्जन गांव तथा अमरवाड़ा विकासखण्ड के सिंगोड़ी व आसपास के गांव में 30 से 45 मिनिट तक लगातार ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई। अचानक आसमान से आफत बरसने से खेतों में खड़ी 80 फीसदी फसल तबाह हो गई। चौरई के किसान मनोहर वर्मा एवं हर्रई के किसान लखन चौरसिया ने बताया कि ओलावृष्टि की संभावना से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अधिक ओलावृष्टि हुई तो फसल तबाह हो जाएगी। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकऱ का कहना है कि रबी फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है, ऐसे में आसमान से अमृत रूपी बारिश बहुत फायदा पहुंचाएगी। लेकिन इस दौरान ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है। गेहूं, चना, सरसों  सहित सब्जियों के लिए भी बारिश लाभदायक साबित हो सकती है।

Tags:    

Similar News