पानी भराव रोकने डिवाइडर के नीचे छिद्रों को खोला

शहडोल पानी भराव रोकने डिवाइडर के नीचे छिद्रों को खोला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-06 07:26 GMT
पानी भराव रोकने डिवाइडर के नीचे छिद्रों को खोला

डिजिटल डेस्क, शहडोल । न्यू गांधी चौक से स्टेशन पहुंच मार्ग पर मंगलवार को नगर पालिका ने  डिवाइडर के नीचे बने उन छिद्रों की सफाई कराई जो जाम हो चुके थे। ऐसा करने के पीछे यह बताया गया कि पानी निकासी के लिए खुदाई कराई है। लेकिन यह तर्क समझ से परे है, क्योंकि डिवाडइर के दूसरी ओर की वह सड़क ऊंची है और दूसरी ओर जहां पानी भरता है वह नीचे पर है। ऐसे में अब पानी दोनों ओर भरने की आंशका बन गई है। क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। बतादें कि यहां पर बारिश के दौरान एक फिट से ज्यादा गहराई में पानी भरने के बाद आवागमन बंद करना पड़ता है। मंगलवार को सफाई के बाद नगर पालिका के इंजीनियरों का दावा लोगो के गले नहीं उतर रही है कि अब न्यू गांधी चौक से जैन मंदिर पहुंच मार्ग पर जलभराव जैसी स्थितियां निर्मित नहीं होगी। बरसात के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भरने और उससे आवागमन में नागरिकों को हो रही परेशानी पर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हुई। इसके बाद नगर पालिका के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और पानी भरने की कारणों की पड़ताल किया।

Tags:    

Similar News