पार्टी मनाने गए दोस्तों में एक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पार्टी मनाने गए दोस्तों में एक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-02 17:19 GMT
पार्टी मनाने गए दोस्तों में एक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



बरगी क्षेत्र की घटना, गाँव के बाहर नर्मदा नदी किनारे बरामद हुआ शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा गाँव के चार दोस्त मंगलवार की रात दारू पार्टी मनाने के लिए नर्मदा किनारे पहुँचे थे। वहाँ सभी ने मिलकर मछली पकाई और जमकर शराब का सेवन किया। नशे की हालत में सभी वहीं सो गए। देर रात तीन साथी तो उठकर अपने घरों को चले गए वहीं चौथा मृत अवस्था में मिला। नदी किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। उधर घटना को लेकर गाँव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सालीवाड़ा निवासी पंजी उर्फ अजीत बर्मन उम्र 45 वर्ष अपने साथी रामचंद्र बर्मन, घसीटा बर्मन और ठुल्लू बर्मन के साथ बीती रात पार्टी मनाने के लिए गाँव के बाहर नदी किनारे गया था। वहाँ पर सभी ने मछली पकाई और फिर जमकर पार्टी मनाई। इस बीच अँधेरा हो गया और पंजी व उसके साथी वहीं सो गए। देर रात तीनों साथी उठे और पंजी को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा तो तीनों अपने घर लौट आए। पंजी के परिजनों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। सुबह पंजी का शव नदी किनारे मिलने से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी है।
परिजनों ने लगाया आरोप
जानकारों के अनुसार पंजी के साथियों द्वारा पार्टी की जानकारी छिपाई जाने पर परिजनों ने संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जताई है। उधर पुलिस का कहना है कि पंजी की मौत संभवता हार्ट अटैक होने से हुई है और पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
इस संबंध में सीएसपी रवि चौहान का कहना है कि सुबह सालीवाड़ा के पास नर्मदा नदी के किनारे एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। उसकी मौत के कारणों का पता लगाने शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News