दुकान से नशीली सिरप बेचते एक गिरफ्तार
शहडोल दुकान से नशीली सिरप बेचते एक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रूप से नशीली सिरप बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूचना प्राप्त हुई थी कि सुनील कुमार वर्मा नाम का व्यक्ति अपनी किराने की दुकान में नशीली प्रतिबंधित कफ सिरफ की अवैध बिक्री कर रहा है। पुलिस ने सुनील कुमार वर्मा उर्फ लंकेश पिता कामता प्रसाद वर्मा निवासी ब्यौहारी के दुकान की तलाशी ली तो क्लोरफेनीरमिन मिलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सिरप ऑनरेक्स की 21 शीशी पाई गईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया की नशीली सिरप पुनित गुप्ता शिव कलेक्शन बनसुकली चौराहा ब्यौहारी से बिक्री करने के लिए खरीदकर लाया है। प्रतिबंधित नशीली सिरप को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई उनि अजय कुमार सिंह, प्रआर ललिता पटेल, आरक्षक शिवनारायण भगत, मेलाराम भूरिया एवं मलीकंठ भट्ट की भूमिका थी।