अब इस कारण शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा
अब इस कारण शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए पुलिस की सुरक्षा मांगी है। शिवसेना के सचिव मिलिंद नारवेकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर पार्टी के विधायकों को 15 नवंबर तक जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। नावरेकर ने पत्र में लिखा कि सभी विधायकों को उपनगरीय मलाड में ‘रिट्रीट होटल" में ठहराया जाएगा। शिवसेना पक्ष प्रमुख के निजी सचिव नावरेकर ने कहा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भविष्य के फैसलों के लिये समय समय पर विधायकों से मिलते रहेंगे। हम आपसे जरूरी सुरक्षा इंतजामों का अनुरोध करते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने पत्र मिलने की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिवसेना की ओर से पत्र मिला है और मुंबई पुलिस उनके विधायकों की सुरक्षा की देख-रेख करेगी। शिवसेना के पास 56 विधायक हैं, जिनमें 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में मध्य मुंबई की वर्ली सीट से जीत हासिल करने वाले पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं।
रंगशारदा से हटाए गए शिवसेना विधायक
अब तक रंगशारदा होटल में रहनेवाले शिवसेना विधायकों को शुक्रवार की शाम वहां से हटा कर मलाड स्थित रिट्रीट होटल में भेज दिया गया। इससे पहले शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं अपने विधायकों को कहा रखूंगा यह मेरा अधिकार है। इसके बारे में किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है। गुरुवार तक शिवसेना विधायकों को बांद्रा के रंगशारदा होटल में रखा गया था। जिन्हें शाम साढे पांच बजे बस से मलाड के रिट्रीट होटल ले जाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायकों के साथ शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर व विधायक अनिल परब मौजूद है। शिवसेना को आशंका है कि भाजपा उसके विधायकों को तोड़ सकती है।