मौत के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ नहीं मिला नॉमिनी को
सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी भटकाया जा रहा मौत के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ नहीं मिला नॉमिनी को
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बीमा कंपनियों ने पॉलिसी बेचने के लिए बैंकों से भी एग्रीमेंट कर रखा है। बैंक खाता खोलते वक्त या फिर किसी तरह का फाइनेंस लेते समय तरह-तरह के ऑफर के साथ पॉलिसी बेचने का खेल किया जा रहा है। बैंक के माध्यम से पॉलिसी लेते वक्त आम आदमी को पूरी तरह यकीन होता है कि उन्हें लाभ मिलेगा। पॉलिसी का प्रतिवर्ष प्रीमियम भी बैंक खाते से ऑटोकट हो जाता है और जब बीमित को पॉलिसी के सहारे की आवश्यकता होती है तो उस समय किसी तरह का सहयोग बीमा कंपनी के द्वारा नहीं दिया जाता है। आरोप है कि बैंक के माध्यम से ली हुई पॉलिसी में बीमा अधिकारियों के द्वारा धोखा ही दिया जाता है, जिसके कारण आम लोगों को भटकना पड़ता है और जेब से सारा भुगतान करना पड़ रहा है। बीमितों के द्वारा बीमा अधिकारियों पर कार्रवाई की माँग की जा रही है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
महीनों हो गए बैंक के चक्कर लगाते हुए, पर नहीं मिल रही सहायता -
सिहोरा के मोहला निवासी आनंद कुमार कुशवाहा ने बताया कि उसके भाई सुंदरलाल कुशवाहा का स्टेट बैंक मोहला में बैंक अकाउंट है। भाई के खाते से प्रति वर्ष प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत प्रीमियम कट रहा था। भाई की नवंबर 2021 को अचानक मौत हो गई। भाई की मौत के बाद बैंक में क्लेम के लिए डिमांड के अनुसार सारे दस्तावेज जमा किए थे। वहाँ से एक लैटर भी प्राप्त हुआ था जिसमें क्लेम फाइल रिसीव होने की बात का उल्लेख है। बीमा क्लेम का राशि नॉमिनी मधु कुशवाहा को मिलना है जो मृतक की पत्नी है। मधु परिजनों के साथ लगातार बैंक के चक्कर लगा रही, पर उसे आज तक बीमा क्लेम के लिए किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल सकी। पीड़ित का आरोप है कि उसे लगातार बीमा राशि के लिए भटकाया जा रहा है। उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई, पर वहाँ से भी अभी तक बैंक वालों पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है। पीड़िता ने राशि दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों से भी गुहार लगाई है, वहीं बैंक मैनेजर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।