एसएमएस का इंतजार नहीं, अब खुद चुनें उपार्जन तिथि
शहडोल एसएमएस का इंतजार नहीं, अब खुद चुनें उपार्जन तिथि
डिजिटल डेस्क, शहडोल । किसानों को समर्थन मूल्यन पर गेहूं विक्रय करने के लिए अब एसएमएस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे स्वयं उपार्जन केन्द्र का चयन कर उपज विक्रय की तिथि ई-पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 23 मार्च से स्लॉट बुकिंग आरंभ कर दिया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने स्लॉट बुकिंग संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने के लिए दो पालियो में स्लॉट बुकिंग की जाएगी। सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि में स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। आगामी 7 दिवस में फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी। किसान द्वारा तहसील अंतर्गत किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। दो तहसील में भूमि स्थित होने पर भी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा।