वायु प्रदूषण पर एनएचआरसी का पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग वायु प्रदूषण पर एनएचआरसी का पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-24 16:39 GMT
वायु प्रदूषण पर एनएचआरसी का पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को देश में जीवन संभाव्यता को दुष्प्रभावित करने वाले उच्च वायु प्रदूषण पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया की खबरों से स्वतः संज्ञान लेते हुए यह नोटिस भेजा है। आयोग ने राज्यों से भी वायु प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है।आयोग ने मीडिया में आई खबरों के हवाले से कहा है कि वायु प्रदूषण देश में मानव स्वास्थ्य के प्रति गंभीर खतरा बन रहा है और इससे दिल्ली के लोगों के लिए जीवन सम्भाव्यता में कुल मिला कर पांच वर्ष से अधिक की कमी आने का अनुमान है। आयोग ने चार सप्ताह के भीतर इस मामले में मंत्रालय से रिपोर्ट करने को कहा है। मंत्रालय से 2019 में शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की स्थिति के बारे में भी पूछा गया है। आयोग ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर राज्यों से भी कार्रवाई की अपेक्षा की है।

Tags:    

Similar News