New Delhi News: वैश्विक सहकारी सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री और फिजी के उप-प्रधानमंत्री होंगे सम्मानित अतिथि
- 25 को वैश्विक सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- भूटान के प्रधानमंत्री और फिजी के उप-प्रधानमंत्री सम्मानित अतिथि होंगे
New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को वैश्विक सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रगति मैंदान के भारत मंडपम में 25 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का भी शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ आशीष कुमार भूटानी यहां प्रेस कांफ्रेंस में दी। डॉ भूटानी ने बताया कि वैश्विक सहकारी आंदोलन के लिए प्रमुख निकाय अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 नवंबर को बतौर मुख्य अतिथि इस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
इस कार्यक्रम में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोअा कामिकामिका बतौर सम्मानित अतििथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का विषय ‘सहकारिता में सभी की समृद्धि का निर्माण’ है। सम्मेलन में 100से अधिक देशों के लगभग 1,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।