मोबाइल माँगकर पड़ोसी ने लगाई ढाई लाख की चपत, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज
मोबाइल माँगकर पड़ोसी ने लगाई ढाई लाख की चपत, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित मीरगंज कबाड़ी मोहल्ला निवासी 69 वर्षीय पेंशनधारी वृद्ध से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने मोबाइल माँगा और फिर करामात दिखाते हुए उसके खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये उड़ा दिए। वृद्ध को जब खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत भेड़ाघाट थाने में कर पड़ोसी द्वारा रकम निकाले जाने का संदेह जताया था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की। जिसके बाद संदेही पड़ोसी युवक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त वृद्ध राधिका प्रसाद तिवारी ने सोमवार को एसपी को शिकायत देकर बताया कि वह कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका पेंशन खाता एसबीआई भेड़ाघाट में है। उन्होंने 29 मई को खाते का बैलेंस चैक कराया तो उन्हें पता चला कि खाते से किसी ने 7 बार में 2 लाख 40 हजार रुपये निकाले हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शुभम पांडे ने 26, 27 व 28 अप्रैल को मोबाइल माँगा था और उसी ने खाते से रकम निकाली है। शिकायत पर शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसने वृद्ध के खाते से रकम ट्रांसफर करना कबूल किया है। मामला दर्ज कर आरोपी का खाता सीज कर रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई।