नक्सल दम्पत्ति गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के बोरतलाव की घटना के बाद गोंदिया पुलिस भी अलर्ट
एक्शन मोड नक्सल दम्पत्ति गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के बोरतलाव की घटना के बाद गोंदिया पुलिस भी अलर्ट
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिला पुलिस ने सोमवार की सुबह तेलंगाना राज्य के हैदराबाद पहुंचकर पिछले 16 वर्षों से फरार एक नक्सली दम्पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सल दम्पति पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार नक्सलियों में अहेरी तहसील के बस्वापुर निवासी टुगे उर्फ मधुकर चिनन्ना कोडापे (42) और उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ राज्य के बिजापुर जिले के बंडागुडम निवासी शामला उर्फ जामनी मंगलू पुनम (35) का समावेश है।
छत्तीसगढ़ के बोरतलाव की घटना के बाद गोंदिया पुलिस अलर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के समीप महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले की सीमा से सटे बोरतलाव पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार, 20 फरवरी की सुबह 8 बजे के दौरान कुछ सशस्त्र हमलावरों द्वारा की गई फाईरिंग में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए। इस घटना के बाद गोंदिया जिला पुलिस अलर्ट है। सतर्कता के तौर पर परिसर में सर्चिंग का काम चल रहा हंै। यह जानकारी नक्सल सेल के पुलिस निरीक्षक तायडे ने दी है।